/हिमाचल चुनावो में स्टार प्रचारको के अलावा पडौसी राज्यो के रिश्तेदार व पार्टी कार्यकर्ता भी कर रहे है हिमाचल का रूख ।

हिमाचल चुनावो में स्टार प्रचारको के अलावा पडौसी राज्यो के रिश्तेदार व पार्टी कार्यकर्ता भी कर रहे है हिमाचल का रूख ।

नालागढ 3 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो ।

हिमाचल प्रदेश में चुनाव की सरगर्मियां काफी तेजी पकड चुकी है और इसके चलते पार्टी के प्रचार में लगे लोगो में भी काफी जोश देखने को मिल रहा है । हिमाचल के सीमावर्ती चुनाव क्षेत्रो में दुसरे राज्यो के लोगो द्वारा भी प्रचार प्रसार के लिए अपना योग दान दिया जा रहा है । यहां नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में सभी पार्टियो के समर्थक पडौसी राज्यो से यहां आ कर चुनाव प्रचार में योग दान दे रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक रोपड जिले से कई किसान अपने अपने रिश्तेदारो के घर आ कर अपने अपने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लोगो से सम्पर्क कर रहे है और सम्बन्धित पार्टियो को वोट मांग रहे है । आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मपाल चौहान के पक्ष में वोट मांगने पंजाब के आम आदमी पार्टी से सम्बन्ध रखने वाले कई लोग अपने अपने रिश्तेदारो को सम्पर्क कर रहे है । गत दिवस जब हिम नयन न्यूज की टीम ने आम आदमी पार्टी के प्रचार कार्यालय का दौरा कि तो वहां पंजाब के गई गांव से किसान आ कर हिमाचल के गांवो में प्रचार प्रसार करने के लिए निकल पडे थे । उधर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा के कार्यालय का संचालन करने भी दिल्ली से कई लोग आकर कार्याभार सम्भाले है । उधर भाजपा के पक्ष में अभी तक पंजाब से एक आध व्यक्ति ही देखने को मिला है लेकिन सीमावर्ती इलाको में पडौसी राज्यो का प्रभाव पडना या अपने बरादरी व रिश्तेदारी में प्रचार करना स्वभाविक है । लोगो ने बताया कि राजनैतिक पार्टियो ने जहां प्रचार करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओ के स्टार प्रचारक नियुक्त किए है वही जमीनी स्तर पर अपने प्रचार प्रसार के लिए पडौसी राज्यो के रिश्तेदारेा व मित्रो का सहयोग भी लिया जा रहा है ।