शिमला 16 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता हर्षवर्धन चौहान ने जयराम ठाकुर सरकार द्वारा सरकारी पैसे का दूरूपयोग करने का आरोप लगाया है । उन्होने कहा कि भाजपा के द्वारा सरकारी पैसे पर रैली और चुनावी कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । उन्होने एक पत्रकार वार्ता मे कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख घोषित होने से दो घण्टे पूर्व कैबिनेट मीटिंग कर के कुछ खास समुदाय के सरकारी कर्मचारियो को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रहे थे जो कि अपने आप में गल्त है । उन्होने कहा कि भाजपा के सता में रहतेहुंए हिमाचल में उप चुनावो में चारो सीटो पर भाजपाको करारी हार का सामना करना पडा था तो वर्तमान में भाजपा का हिमाचल से सफाया निश्चित है ।
हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा हिमाचल में एक लाख पैंसठ हजार रिक्त सरकारी पदो को भरने में नाकाम रही । उन्होने कहा कि सिरमौर के हाटी शब्द को उन्होने 1996 में दर्ज करवाया था जिस पर भाजपा राजनीति कर रही है । अनुसूचित जनजाति में घोषित करने के मामले में भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमला ही दिया है ।