सोलन 11 जुलाई ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़वा में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।

राम कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत दाड़वा एवं आस-पास के क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण बंद सम्पर्क मार्गों को युद्ध स्तर पर खोला जा रहा है ताकि लोगों को शीघ्र सम्पर्क सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बंद सम्पर्क मार्गों को खोलने के लिए उन्होंने 08 जे.सी.बी का प्रबन्ध किया है। इन जे.सी.बी को प्रभावित क्षेत्रों में कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है।

उन्होंने गांव बरोट, टिमली के प्रभावित क्षेत्र के लगभग 160 श्रमिक परिवारों को राशन किटे भी वितरित की।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति में प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों के साथ है। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि प्रभावित परिवारों को समय पर राहत मिले।











