पूरे प्रदेश में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता – नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

कुल्लू 12 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

प्रदेश का हर प्रकार से सहयोग करने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है उन्होने कहा कि केन्द हिमाचल के लिए हर सम्भव मद्द कर रहा है लेकिन हिमाचल सरकार वारिश के लिए तैयार नही थी जिस कारण यहां हालात यह हुए और लोगो को भारी परेशानी व नुकसान को उठाना पडा ।

नेता प्रतिपक्ष ने मण्डी के पन्डोह में नुकसान का जायजा लिया और इस के बार कुल्लू में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे । जहां पर उन्होने लोगो से मिल कर उनके साथ इस आपात स्थिति में सहायता करने का आश्वासन दिया ।


