शिमला 4 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।
चुनाव के दौरान मतदाता व नेताओ के समर्थक एक दूसरे को अपना दुश्मन सा मानने लगते है लेकिन यह सही नही है । समाज मंे समर्थन अपने अपने विचारधारा के अनुरूप दिया जाता है इस के लिए एक दूसरे से दुश्मनी नही करनी चाहिए । हमारे नेतागणइस बात की मिशाल पेश करते है समय समय पर एक दूसरे के साथ अपना सामाजिक व्यवहार खराब नही करते जबकि राजनीतिक तौर पर एक दूसरे की भरपूर निंदा करते है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हिमाचल मामलो के प्रभारी राजीव शुकलाए सांसद ने आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से पालमपुर में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति पर भी गहन चर्चा की। शांता कुमार ने राजीव शुक्ला को इस अवसर पर सवयं लिखी गई साहित्य की पुस्तक भी भेंट की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तजेन्द्र पाल बिटटूए संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल भी उपस्थित रहे।










