नालागढ 7 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
हिमाचल विधान सभा चुनाव प्रचार पूरे जोरो पर है इन दिनो सभी पार्टी प्रत्याशी व्यक्तिगत रूप से अपने मतदाताओ से भेट कर रहे है वही अपना अपना प्रचार करने के लिए इलाको में वाहनो को लाउड स्पीकर लगा कर अपने प्रचार के लिए भेजा जा रहा है ।
नालागढ विधान सभा चुनावक्षेत्र में भी गत दिवस एक वाहन खेडा तथा आसपास के इलाके में भाजपा प्रत्याशी राणा लखविन्द्र सिंह के प्रचार के लिए *भाजपा को लाएंगे , विकास किया है विकास करवाएंगे ,* इस बार फिर से भाजपा लाएंगे । इस तरह से मतदाताओ तक अपना संदेश पहुचाने का प्रयास कर रहे है । पार्टी प्रत्याशी लोगो से व्यक्तिगत सम्पर्क भी कर रहे है । उधर चुनाव आयोग सभी प्रत्याशियो के खर्चे पर कडी नजर रखे हुए है ।