/भाजपा की हार में हिमाचल की जीत है, हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से बन रही है कांग्रेस सरकार – रणदीप सुरजेवाला

भाजपा की हार में हिमाचल की जीत है, हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से बन रही है कांग्रेस सरकार – रणदीप सुरजेवाला

देवभूमि की धरा है, परिवर्तन ही परंपरा है – सुरजेवाला

शिमला 8 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुर्जेवाला ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जय़राम ठाकुर सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, सेब के कार्टन और खाने पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाने पर सरकार के घेरा और कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार, हिमाचल की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां परिवर्तन ही परंपरा है। वे मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि आज देश में जो महंगाई है, वह भाजपा निर्मित है और इस महंगाई ने देश की जनता की आय छीन ली है। उन्हेंने कहा कि महंगाई के कारण हिमाचल में भी घनघोर अंधेरा फैला हुआ है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि गरीब, नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को अपने खाने-पीने की वस्तुओं और रसोई के बजट में कटौती करने के मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने वर्ष 2014 और आज के दौर में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल दालों आदि के दामों का जिक्र करते हुए कहा कि कीमतों में 37 फीसदी से लेकर 180 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने किसानी और बागवानी की अनेकों वस्तुओं पर जीएसटी लगाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हिमाचल में सेब के कार्टन और ट्रे पर जीएसटी को बढ़ाकार 18 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, पैकेटबंद. दाल, आटा, दही, लस्सी, पनीर, बच्चों की पेंसिल और किताबों, अस्पतालों के बेड, टूथपेस्ट और रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं पर भी जीएसटी लगा दिया गया है। ऐसे में इस भाजपा सरकार को अब गुडबाय करने का वक्त आ गया है।

कांग्रेस नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल में एक भी सरकारी फैक्टरी नहीं लगाई। वहीं 75 वर्ष में कांग्रेस द्वारा बनाई गई लाखों करोड़ रुपए के सरकारी उपक्रम बेच दिए या फिर बेचने की तैयारी है। उन्होंने इस संबंध में एक सूची भी मीडिया को जारी की। उन्होंने कहा कि जब सरकारी उपक्रम निजी हाथों में बेचे जाएंगे और रेलवे का निजीकरण होगा तो आम आदमी को इसमें रियायती दर पर सफर करना मुश्किल होगा, क्योंकि कोई भी कंपनी बिना लाभ के कोई कार्य नहीं करती और फिर सब महंगा होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हिमाचल की जनता भाजपा को इस कथित लूट, झूठ और धोखेबाजी का सबक सिखाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस की गारंटियों को वोट देगी और दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता, अभय दुबे, अलका लांबा, एआईसीसी समन्वयक अनीस अहमद, मीडिया समन्वयक संजीव, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुक नरेश चौहान और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान भी मौजूद थे।