नालागढ 16 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
नालागढ में हुए डब्बल मर्डर को लेकर पंजाब के चार आरोपियो को पुलिस ने पंजाब में पकडने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां इन्हे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है । यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नालागढ में 10 अगस्त को पंजाब के दो भाईयो के मर्डर के आरोपी मौके वारदात से फरार हो गए थे । जानकारी के मुताबिक पंजाब के इन आरोपियो जिस में पंजाब के कपूथला के धालीवाल वेट निवासी जसविन्द्र सिंह के बेटे अक्षदीप सिंह, दुसरे आरोपी जालंधर के देसलपुर निवासी बलवीर सिंह के पुत्र इन्द्रजीत सिंह व तीसरे आरोपी जालंधर के खीवा निवासी राज कुमार के बेटे गौरव गिल को गिरफतार किया था जिन्हे गत दिवस न्यायालय में पेश किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा इन तीनो आरोपियो को पांच दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ।