/औधोगिक नगरी बीबीएन भी दुनिया से कटी ।सोलन ,शिमला, मण्डी, कल्लू जिले में वर्षा ने मचाई तबाही ।

औधोगिक नगरी बीबीएन भी दुनिया से कटी ।सोलन ,शिमला, मण्डी, कल्लू जिले में वर्षा ने मचाई तबाही ।

शिमला 23 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौहान

हिमाचल में आई प्रकृतिक आपदा भारी वरसात के कारण हुए नुकसान से लोगो को बेधर होने के साथ साथ अपने परिजनो को भी खोना पडा है वही यह प्रकोप अभी भी थमने का नाम नही ले रहा है । गत रात्रि से हो रही वर्षा ने जहां यहां की नदियां उफान मार रही है वहीं इनकी जद में आने वाले क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गए है यहां से बाहर जाने वाले सभी रास्ते लगभग बन्द हो गए है ।

आज बालद नदी का उफान आस पास के क्षेत्रो को अपने साथ बहाता ले गया । उधर हरियाणा को जोने वाला बद्दी टोल टैक्स के पास वाला सबसे बडा पुल भी आज क्षतिग्रस्त हो गया और यातायात ठप्प हो गया । इस पुल पर से पैदल आवाजाही भी बन्द कर दी गई है ।

इस बात की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक प्रियंक गुप्ता ने करते हुए बताया ि इस पुल से यातायात को रोक दिया गया है और वर्षा के दौरान कोई बडा हादसा न हो इस लिए यहां से पैदल आने जाने पर भी रोक लगा दी गई है ।
हिमाचल के पहाडी क्षेत्र मण्डी, कुल्लू तथा चम्बा के अलावा सिरमौर , शिमला तथा सोलन जिले में भारी वर्षा ने तबाही मचा रखी है ।

सोलन से हिम नयन न्यूज के सम्वाददाता कमल चौहान ने जानकारी देतु हुए बताया कि शिमला सोलन रेल लाईन पर भारी वर्षा के चलते रेलवे ट्रैक को भी पहाडिया खिसकने से क्षतिग्रस्त कर दिया है । कालका शिमला रेलवे पहले ही बाधित है अब और पहाडियां खिसकने से ट्रैक ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है ।


उधर नालागढ से शिमला जाने वाला रास्ता पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया है गत दिवस इस पर रामशहर जाने वाले सांसद सुरेश कश्यप भी मझदार में फंस गए थे जिन्हे लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भेज कर करीब दो घण्टो के कडी कशकत के बाद रोड खोल कर निकाला ।

उधर नालागढ से भरतगढ जाने वाले मार्ग पर दभोटा पुल पहले की कई दिनो से क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही पहले ही ठप्प पडी है शिमला के लिए चण्डी से जाने वाला रास्ता भी बन्द पडा है नेशनल हाई वे की हालत पहले ही खराब है ।

लकड डिप्पो के पास से बरोटीवाला को जोडने वाला पुल की एक ओर से ही चातायात निकाने का प्रयास किया जा रहा है । भारी वर्षा के चलते औधोगिक नगरी भी दुनिया के बाकि हिस्सो से लगभग पुरी तरह कट गया है । प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि वह अपने सुरक्षित स्थानो पर रहे और नाहक अपने घरो से बाहर न जाए । स्कूल व अन्य शिक्षा संस्थान पहले ही दो दिनो के लिए बन्द कर दिए गए है ।अर्की उपमण्डल के नवगांव के पास गोडान में राकेश हीरालाल की गौशाला ढह जाने से गौवंश की जाने चली गई ।