चुनाव से पहले बद्दी के साई रोड पर फलैग मार्च ।
शिमला 8 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/नयना वर्मा
हिमाचल विधान सभा चुनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने तथा अन्त राज्यीय सीमाओ पर स्थापित पुलिस नाकाओ का एस पी बी बी एन मोहित चावला ने औचक निरीक्षण किया । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने रात के अन्धेरे में इन नाकाओ जायजा लिया और अपने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा इंतजामात का जायजा भी लिया । मिली जानकारी के मुताबिक बीबीएन पुलिस चुनाव के दौरान इलाके में विशेष अभियान चलाए हुए है ।
इसी कडी के चलते आज बीबीएन पुलिस ने साई रोड बद्दी में फलैग मार्च किया । जिसमें चुनाव के दौरान लोगो के मन में सुरक्षा को ले कर किसी भी प्रकार की आशंका न बनी रहे और मतदान पर किसी भी तरह का दबाव न बन पाए । इस फलैग मार्च का नेतृत्व मोहित चावला आई पी एस एस पी बद्दी ने किया और उनके साथ आर ओ दून ए सी नरेन्द्र कुमार डी एस पी लिव रिजर्व साहिल अरौडा उप मण्डल पुलिस अधिकारी प्रियंक गुप्ता तथा महिला थाना प्रभारी कमला भी मौजूद रहे । इस फलैग मार्च से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से निपटाने के लिए एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है ।याद रहे कि बद्दी के कुछ बूथ सैसटिव माने जाते है ।