प्रशासन से पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने की अपील ।
नालागढ (रामशहर) 28 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ तरूण गुप्ता
दून विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बवासनी के गांव पहाडी चिकनी में पिछले कई दिनो से लोगो को पेयजल आपूर्ति न मिलने से जल के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड रही है । बरसात के चलते भी लोगो को पेयजल मुहैया नही हो पा रहाहै । यह जानकारी देते हुए जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह के अलावा रानी देवी अमर सिंह छीवर व अन्य लोगो ने हिम नयन न्यूज को बताया कि हमारे गांव में 80 घर है और पिछले 30 दिनो से विभाग द्वारा पेयजल मुहैया नही करवाया जा रहा है ।इन्होने बताया कि विभाग के अधिकारियो को भी इस बारे में अवगत करवाया गया है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है
ग्रामीणों ने बताया कि हमें दो लिफ्ट स्कीम से पलासड़ा एवं बद्दी से सरकार एवं विभागों द्वारा पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाई गई है लेकिन दोनों सकीमे लोगों के लिए सफेद हाथी वन कर रह रही है ।ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री , विभागीय निदेशक शिमला एवं जिला उपयुक्त मनमोहन शर्मा से भी आग्रह किया हैए कि गांव में जलापूर्ति मुहीय करवाई जाए । उधर इस बाबत सहायक अभियंता रामशहर दिनेश कुमार दीवान से हिम नयन न्यूज के सम्वाददाता तरूण गुप्ता ने बात की तो उन्होंने बताया कि भूसखलन के कारण यह स्थिति बनी है गत दिनों पाइपलाइन को जोड़ भी दिया गया था लेकिन दोबारा भूस्खलन की वजह से पाईप लाईन टूट जाने के कारण यह समस्या बनी है उन्होने बताया कि गांव बद्दू में भी जगह जगह लहासे गिर जाने के कारण पाइपलाइन बार.बार टूट रही है। विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर इस लाईन को जोड़ने में जुटे हुए हैं।