/औधोगिक नगरी बीबीएन में महिलाओ ने लगाए भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबन्धन पर राखी के स्टाल ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में महिलाओ ने लगाए भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबन्धन पर राखी के स्टाल ।

नालागढ /बद्दी /रामशहर 30 अगस्त.
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /टीम

आज रक्षा बन्धन के सुवसर पर औधोगिक नगरी बीबीएन में जगह जगह भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षा बन्धन के शुभअवसर पर राखी बिक्री स्टाल लगाए गए। इन स्टालो में आज सभी बहनो ने अपने अपने भाईयो की कलाई पर राखी बांधने के लिए अपने अपने हिसाब से खरीददारी की ।

इस उपमण्डल के ं ग्रामीण व पहाडी क्षेत्र रामशहर में स्वय सेवी समुह की महिलाओ ने हस्त निर्मित राखियो का स्टाल लगा कर सैकडो राखियो को बिक्री की । जानकारी के मुताबिक रामशहर बस स्टैण्ड पर लक्ष्मी महिल ग्राम संगठन पंचायत रामशहर के सौजन्य से हाथो से सुसज्जित तैयार की गई राखियो का स्टॉल चर्चा का विषय बना रहा ।

औधोगिक नगरी बीबीएन के खेडा सहित अन्य सभी क्षेत्रो में राखी की बिक्री के लिए बहुत से स्टाल लगाए गए थे।

लोगो ने बताया कि आज मौसम ने भी राहत प्रदान की और कई मार्ग जो कई दिनो से बन्द पडे थे उन्हे भी वाहनो के लिए खोल दिया गया है । लक्ष्मी महिला गा्रम संगठन रामशहर की 28 सदस्यो की टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । इन्होने बताया कि राखियो को मौली ,चन्दन, मोती व रूद्राक्ष से बनाई जा रही है ।

लोगो इस अवसर पर एक दुसरे को बधाई भी दी ।