/बद्दी में अवैध शराब बरामद मामला दर्ज

बद्दी में अवैध शराब बरामद मामला दर्ज

नालागढ 7 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गत दिवस जुड्डीकलां गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मुसाफिर राम पुत्र श्री राजधारी राम निवासी आजाद मार्केट बद्दी के कब्जे से तालाशी के दौरान कुल 11 अध्धे व 16 पव्वे शराब देसी बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना बद्दी में हिमाचल आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)a के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है । आगामी कार्यवाही जारी है ।