सोलन 8 सितम्बर ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / कमल चौळान
सोलन में गत दिवस एक पाखंडी बाबा द्वारा महिला को सम्मोहित करके सोने की अंगूठी लेकर फरार होने का समाचार मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस पाखंडी बाबा को पुलिस ने परमाणु में धर दबोच लिया । हिम नयन न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक इस पाखंडी बाबा ने सोलन की इस महिला को बातों में उलझा कर तथा उसकी दुख भरी दास्तां को सुनने के बहाने उससे सोने की अंगूठी उतरवा ली और उसे अपने मुंह में छिपा लिया और उसे बातो में उलझा कर वहां से फरार हो गया ।
महिला को जब कुछ देर बार अपनी सोने की अंगुठी का एहसास हुआ तो उसने इस बात को आस पडौस में सभी को बताया जिस पर लोगो ने तुरन्त इस मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने फौरी कार्यवाही अमल में लाते हुए मामले की सूचना सभी थाना व चौकियो को बाबे के हुलिए के साथ दी गई । परवाणू पुलिस ने बाबे के हुलिए केा ध्यान में रखते जैसे ही इस बाबे से पूछताछ की तो उस ने अपना गुनाह कबूल लिया ।
इस बात की पुष्टि सोलन के जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस पाखंडी बाबे के विरूध्द मामला दर्ज कर लिया है और इस बारे में छानबीन की जा रही है