/नालागढ़ विकास खंड का कर्मचारी रिश्वत लेते विजिलेंस ने धर दबोचा।

नालागढ़ विकास खंड का कर्मचारी रिश्वत लेते विजिलेंस ने धर दबोचा।

नालागढ़ 17अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।

नालागढ़ विकास खंड कार्यालय के एक कर्मचारी को आज विजिलेंस की टीम ने ₹8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाने का दावा किया है मिली जानकारी के मुताबिक यह कर्मचारी जनमंच के टेंट और कैटरिंग के बिल पास करने की बदले में रिश्वत मांग रहा था नालागढ़ के राजपुरा निवासी परमजीत सिंह डीजे सनी लाइट एंड टेंट हाउस के मालिक ने विजिलेंस थाना बद्दी को शिकायत दी थी कि अप्रैल और मई महीने में दिग्गल व दभोटा में जनमंच की टेंट व जलपान की सेवाएं देने के बिल की अदायगी को लेकर बिल भुगतान कमेटी का मुखिया संजय वर्मा जो वीडियो ऑफिस नालागढ़ में तैनात है इन दोनों जन मंचों का कैटरिंग वाटर एंड काबिल जो लगभग ₹800000 बनता है की अदायगी करने की एवज में ₹10000 की रिश्वत मांग रहा था जो ₹8000 में निर्धारित होने के बाद आज विजिलेंस की टीम ने आरोपी संजय वर्मा को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस थाना बद्दी के डीएसपी योगेश जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है।