नालागढ (रामशहर )19 सितम्बर ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / तरूण गुप्ता
नालागढ से शिमला वाया रामशहर रोड की हालत सुधरने में नही आ रही है और आए दिन यहां पर यातायात अवरूघ्द होने के समाचार मिलते ही रहते है। मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस अठारह घण्टे अवरूध्द रहने के बाद शाम इस मार्ग को खोला गया था । अभी इस को खोले 12 घण्टे का समय नही बीता था कि आज पुनः नालागढ शिमला रोड चार घण्टे अवरूघ्द रहा जिस से यहां से आने जाने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।
लोगो ने मांग की है कि नालागढ शिमला वाया रामशहर सडक मार्ग की हालत को सुधारा जाए । लोगो ने बताया कि नालागढ से रामशहर तक भी इस सडक की हालत ठीक नही है जबकि यह मार्ग शिमला के लिए शॉर्ट कट तथा ग्रामिण क्षेत्रो को राजधानी से जोडने वाला है ।