/बिलासपुर खारसी के विस्थापित एवम् प्रभावित परिवहन सहकारी सभा सीमित द्वारा मुख्य मन्त्री राहत कोष में दो लाख का चैक भेट

बिलासपुर खारसी के विस्थापित एवम् प्रभावित परिवहन सहकारी सभा सीमित द्वारा मुख्य मन्त्री राहत कोष में दो लाख का चैक भेट


बिलासपुर 19 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

बिलासपुर जे.पी. उद्योग विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा सीमित खारसी द्वारा शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2 लाख एक हजार रुपये का चेक भेंट किया गया।