
नालागढ 10नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने आज यहां नालागढ बाजार में दुकानो में डोर टू डोर सम्पर्क साध कर अपने पक्ष में वोट मांगे । मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उनके साथ सैकडो लोगो ने बाजार का दौरा किया और उनके साथ उनकी धर्मपत्नी परमिन्द्र कौर जो पहले भी व्यक्तिगत तौर से बाजार में डोर टू डोर सम्पर्क साध कर चुनाव में उनका सहयोग करने की अपील कर चुकी है साथ रही ।

नालागढ में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा के आने से लोगो में एक अलग जोश देखने को मिला और युवा वर्ग उनके नारे लगा लगा कर पूरे बाजार को गुंजाएमान कर रहे थे । लोगो ने बताया कि नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से हरदीप सिहं बावा को टिकट दे कर नालागढ विधान सभा सीट को कांग्रेस की झोली में डालने का एक अवसर है । लोगो ने हिम नयन न्यूज से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का अपना कैडर है और वह हरदीप सिंह बावे के साथ खडा है । बाजार में हरदीप सिंह बावा को लोगो ने आश्वासन दिया कि वह भरपूर समर्थन देंगे ।











