/हिमाचल विधान सभा चुनाव के लिए मतदान मे पार्टी समर्थको में उत्साह ज्यादा मतदाताओ में कम ग्यारह बजे तक 25 फीसदी मतदान ।

हिमाचल विधान सभा चुनाव के लिए मतदान मे पार्टी समर्थको में उत्साह ज्यादा मतदाताओ में कम ग्यारह बजे तक 25 फीसदी मतदान ।


सोलन 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

हिमाचल विधान सभा चुनाव मतदान दिवस के अवसर पर औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में भी अन्य क्षेत्रो की तरह सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया । हिम नयन न्यूज ने पोलिंग बूथ का दौरा करने पर पाया कि प्रमुख पार्टियो उम्मीदवारो के समर्थको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन मतदाताओ मे ज्यादा उत्साह नही दिखा लेकिन दिन चढने के साथ साथ लाइैने भी लग्बी होने लगी है ।

पोलिंग बूथो का दौरा करने पर हिम नयन न्यूज ने पाया कि प्रातः ग्यारह बजे तक 25 फीसदी मतदान हो पाया था । लोगो ने बताया कि मतदान के लिए दोपहर को भीड उमडेगी । उधर खेडा एक बॅूथ को बी एल ओ ने आर्दश मतदान केन्द्र बनाया है जिस में मतदाताओ के बैठने की व्यवस्था के अलावा जल आपूर्ती का भी इन्तजामात किया गया है । उधर दून क्षेत्र में भी पोलिंग बूथेा पर मतदान का उत्साह कम ही दिख रहा है अभी तक दून के पोलिंग बूथो में भी 20 फीसदी मतदान होने की सूचना मिली है ।


हिम नयन न्यूज ने दौरा करने पर पाया कि पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के समर्थको के टेबल लगे मिले लेकिन बहु जन समाज पार्टी व अन्य नई राजनीतिक पार्टियो के कोई भी कार्यकर्ता काम करते नही दिखने को मिले ।

उधर पोलिंग बूथो पर जो भी पेालिंग एजेन्ट बैठे है उनमें भी कहीं बहु जनसमाज पार्टी तथा अन्य राजनैतिक पार्टियो के एजैन्ट तक नही हो सकते है जिस से इस बात की पुष्टि हो गई कि हिमाचल में भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने कुछ अपनी पहचान बनाई है लेकिन मुकाबला दो राजनैतिक पार्टियो में ही देखने को मिल रहा है ।