सोलन 12 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
सोलन के सेर क्लीन में दीपावली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को एक विशाल दंगल कुश्तियों का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए सेर क्लीन दंगल मेला कमेटी के प्रधान नरेश कुमार ने हिम नयन न्यूज को बताया कि यह दंगल मेला सेर क्लीन में पिछले 40 सालों से मनाया जा रहा है। लेकिन पिछले सालों में कोविड के चलते यह मेला आयोजित नही हो सका जिस कारण इस साल इस मेले को धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।उन्होंने बताया कि यह मेला क्लीन तथा साथ लगते गांव पटराड़ के लोगों द्वारा मिल कर आयोजित किया जाता है। लखदत्ता पीर के नाम पर आयोजित इस दंगल को इन गांव के पूर्वजों ने करीब 40 साल पहले शुरू किया था जिस को आगे भी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दंगल में पहलवानों को पड़ोसी राज्यों से भी बुलाया जा रहा है।नरेश कुमार ने बताया कि लखदाता के नाम से आयोजित इस दंगल के प्रति लोगों की अथाह आस्था है।उन्होंने बताया कि इस साल भी सोलन के वार्ड नं 13 के अंतर्गत पड़नेवाले सेर क्लीन में इस विशाल दंगल के लिए पहलवानों को बुलाया जा रहा है जिस से सभी कुश्तियों का आनंद ले सके। ओर साथ ही भंडारे का आयोजन भी होगा
