/हिमाचल में विधान सभा चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग बूथो के बाहर बढने लगी लम्बी लम्बी कतारे ।

हिमाचल में विधान सभा चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग बूथो के बाहर बढने लगी लम्बी लम्बी कतारे ।


शिमला 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो

हिमचल विधान सभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में धूप चढने के साथ साथ मतदाता की भीड भी मतदान केन्द्रो की ओर बढने लगी है । याद रहे कि पहाडी क्षेत्र होने के कारण यहां ठण्ड का प्रकोप भी बढने लगा है लेकिन चुनावी सरगर्मियो ने ठण्डी वादियो में का तापमान भी बढा दिया है । अभी दोपहर के समय मतदाताओ की भीड मतदान केन्द्रो की ओर उमड रही है। सुबह के समय प्रथम पहर मंे मात्र 22 फिसदी मतदान ही होने की सूचनाए प्राप्त हुई लेकिन दोपहर होने के साथ साथ मतदान केन्द्रेा में भीड उमड रही है । सोलन जिले के पांचो विधान सभा चुनाव क्षेत्रो में महिलाओ में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । उधर औधोगिक नगरी बीबीएन में मतदान केन्द्रो पर भीड उमड पडी है लेकिन वोटिंग मशीन में समय लगने के कारण लोग मतदान में देरी बता रहे है । जिस कारण मतदान बूथ के बाहर कतारे लम्बी होने लगी है । लोगो अपने अपने नेता के पक्ष में मतदान करने के लिए कतारो में खडे अपनी अपनी बारी का इन्तजार कर रहे है ।