/औधोगिक नगरी बीबीएन में मिलावटी खाद्य सामग्री को बेचने से रोकने की मांग

औधोगिक नगरी बीबीएन में मिलावटी खाद्य सामग्री को बेचने से रोकने की मांग

नालागढ 18 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
औधोगिक नगरी बीबीएन में मिलावटी मिठाईयो व खाद्य सामग्री को बिकने से रोकने के लिए लोगो ने प्रशासन से मांग की है । याद रहे कि औधोगिक नगरी बीबीएन में कोविड के बाद इस वर्ष दीपावली के पर्व को मनाने के लिए लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन पिछले दिनो फैले वायरल के चलते पुरे औघोगिक नगरी में वायरल से सैकडो मरीज अस्पतालो में दाखिल हुए अभी भी इस क्षेत्र में वारयल फैला हुआ है । लेकिन इस के साथ साथ त्यौहारो में मिलावटी खाद्य सामग्री के बिकने की भी आशंकाए बनी रहती है । औधोगिक नगरी में इन दिनो मिठाईयो की दुकानो में गिफट में दी जाने वाली मिठाईयो की बुकिंग थोक में की जा रही है वही इस क्षेत्र में मिलावटी खाद्य सामग्री के निरीक्षण के लिए सरकारी तन्त्र चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव की सरगर्मीयो में लगा हुआ है जिस के चलते इस क्षेत्र में मिलावटी खाद्य सामग्री के बिकने की ज्यादा आशंका बनती जा रही है । लोगो ने मांग की है कि इस क्षेत्र में खाद्य सामग्री में मिलावट न हो सके इस के लिए दुकानो का निरीक्षण करवाया जाए।