/सोलन के बॉयज स्कूल के 900 छात्र छात्राओ व अध्यापको ने अनुभव किया कुण्डिलीनी जागरण ।

सोलन के बॉयज स्कूल के 900 छात्र छात्राओ व अध्यापको ने अनुभव किया कुण्डिलीनी जागरण ।


सोलन 2 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान

हिमाचल में सहजयोगा का प्रचार प्रसार धीरे धीरे अग्रसर होने लगा है मिली जानकारी के मुताबिक सोलन में आए दिन किसी न किसी को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया जा रहा है । यह जानकारी देते हुए सोलन के सहज योगा ट्रस्ट के समन्वयक मनीषा ओबरॉय उर्फ मन्ना ने बताया कि यहां बायज स्कूल में आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्याक्रम के दौरान करीब 900 छात्र छात्राओ को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया गया ।

उन्होने बताया कि सहज योग श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा प्रदत निशुल्क ध्यान साधना है और इस मे किसी भी तरह के जाति धर्म व लिंग भेद नही किया जाता है । उन्होने बताया कि सोलन में सहज योगा के प्रचार प्रसार के लिए प्रयास किए जा रहे है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को सहज योग के बारे मंे बताया जा रहा है ।

उन्होने बताया कि यह श्री माता जी निर्मला देवी जी ने घर परिवार के साथ जीवन यापन करते हुए ध्यान साधना के आसान तरीके से अपने देनिक दिनचर्या के साथ किया जाने वाला योग है । स्कूल के अध्यापको द्वारा भी इस का अनुभव किया गया ।