नालागढ 4 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ नयना वर्मा
नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने आज आगामी पांच वर्षो में करवाए जाने वाले विकास कार्यो का विश्वास पत्र जारी कर दिया है । आज यहां नालागढ मंे अपने चुनाव प्रचार कार्यालय में एक प्रैस वार्ता करके के एल ठाकुर ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि उन्होने नालागढ के विकास के लिए रात दिन मेहनत की करोडो रूपए के विकास करवाए गए लेकिन उनके साथ धोखा हुआ । इस अवसर पर उन्होने अपने पिछले विकास कार्यो को गिनाने के बाद अपने आगामी चुनाव का मैनिफेस्टो को जारी किया । आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने अपने चुनाव चिन्ह के साथ चार पन्नो के इस विश्वास पत्र को जारी करते हुए कहा कि वह नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्रको आदर्श विधान सभा चुनाव क्षेत्र बनाने के लिए कृत संकल्प है और नलागढ के स्वास्थ्य ससडक व पुल विजली नालागढ शहर की समस्या युवाओ को रोजगार सिंचाई सुविधा के लिए योजना पेयजल सुविधा शिक्षा पर्यटन ट्रांस्पोर्ट युवा एवं खेल महिला सुरक्षा एवं सहायता बी बीएन डी ए से विकास कार्य करवाने तथा सामाजिक सुरक्षा पैशन सहित 15 सूत्रिया कार्यक्रम जारी किया है उन्होने बताया कि उन्होने करीब 10 सााल से दिन रात मेहनत करके नालागढ विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रदेष में सबसे ज्यादाविकास योजनाए स्वीकृत करवाई और जन समस्याओ का समाधान करवाना ही उनका मुख्य मकसद रहा ।
आज यहा जारी अपने मैनूफेस्टो में उन्होने 15 मद्दो को शामिल किया है
- नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए कृतसंकल्प •
नालागढ़ को जिला, बी.बी., एन. औद्योगिक क्षेत्र में मैडिकल कालेज, रामशहर में उपमंडल के नड में उपतहसील खुलवाना होगी प्राथमिकता।
• ट्रक आप्रेटरों की समस्याओं का पहले भी निवारण करवाया और भविष्य में ट्रक यूनियन को और सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।
कर्मचारियों को ओ. पी. एस. की सुविधा दिलवाई जाएगी। जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को सरकार के अधीन करवाया जाएगा।
नगर परिषद नालागढ़ की सीमा के साथ प्रस्तावित क्षेत्रों को जल्द नगर परिषद में शामिल करवाया जाएगा।
राजनीति से ऊपर उठकर पहले भी नालागढ़ क्षेत्र का चहुमुखी विकास करवाया और आगे और तेज गति से विकास करवाया जाएगा।
• लोगों को अपनी समस्याएं लेकर विधायक के द्वारा नहीं आना पड़ेगा, ब्लकि विधायक जनता के द्वार पर जाकर समस्याएं सुनकर उनका
निवारण करवाया जाएगा।
• पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में कृषि सब्जी प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण करवाया जाएगा और रामशहर में सब्जी मंडी बनाकर तैयार करवाई जाएगी.ताकि किसानों को लाभ मिल सकें।
जोघो बनियाला से मियांपुर बगलैहड़ के लिए पुल का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे करीब 6 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। हिमाचल के छोटे वाहनों को टोल टैक्स से छूट दिलाई गई और हिमाचल के कमर्शियल व्हीकल को भी इससे छूट दिलाने की मांग उठाई जाएगी।
भाईचारा, शांति व चहुमुखी विकास करवाना ही उदेश्य
2 स्वास्थ्य
• नालागढ़ अस्पताल को अपग्रेड करवाकर बैंडों की संख्या 100 से बढ़ाकर 200 करवा दी है और अब अस्पताल में 200 बैड के मुताबिक डाक्टर, स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा और नई तकनीक की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। अस्पताल में ट्रामा सेंटर, बैंक डायलेसिस सेंटर खुलवा दिया है। • पी.एच.सी. जोधों को सी.एच.सी., पंजेहरा व डोली में सी.एच.सी. खुलवा दी है और दंड में सी. एच. सी., मझौली, बधेरी में पी. एच.सी. खुलवाई जाएगी।चगर क्षेत्र में 50 बैड का अस्पताल और रात्रि ईलाज सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।रामशहर सी.एच.सी. में 50 बैड करवाए जाएंगे और डाक्टर, स्टाफ सहित सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। रामशहर में रात्रि ईलाज सुविधा भी शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य संस्थानों में ज्यादातर डाक्टरों व स्टाफ के पद भरे है, लेकिन जहां पर भी पद खाली होंगे, उन्हें भरा जाएगा।• नालागढ़ आयुर्वेदिक अस्पताल को अपग्रेड करवाकर डाक्टरों व स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी और नैचरोपैथी सेंटर की स्थापना करवाई जाएगी।
3 सडक़ व पुल
फारलेन बददी-नालागढ़ के लिए केंद्र सरकार से 1632 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाकर काम शुरू करवा दिया है और तय समय • नालागढ़ बधेरी गरामोड़ा, चनौली नालागढ़ रामशहर नेशनल हाईवे के लिए भी धन स्वीकृत करवाकर काम शुरू करवाया जाएगा, पूरा करवाया जाएगा।
गम्भरपुल से वाया डोली रामशहर नंड होते हुए स्वारघाट तक सड़क को नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। • क्षेत्र की कच्ची सडक़ों को पक्का करवाया जाएगा और वाहनों की संख्या अनुसार सड़कें चौड़ी करवाई जाएगी।
क्षेत्र के जो गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़े है, उनको सडक सुविधा से जोड़ा जाएगा।
• सभी सड़कों की मुरम्मत करवाई जाएगी और तारकोल इस तरह से डाली जाएगी, ताकि कई साल तक सड़कें खराब न हो।
सैणीमाजरा से किला प्लासी के लिए पुल का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे करीब 1 दर्जन पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।
4 बिजली
क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करवाया दिया है, जिसके लिए 180 ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाए थे. जिसमें से ज्यादातर का काम पूरा करवा दिया है।
बिजली सिस्टम को अपग्रेड करने, सिंगल फेस लाईनों को भी फेस करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए थे, जिसमें
ज्यादातर कार्य पूर्ण करवा दिया है। आवश्यकतानुसार और ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, बिजली की लाइनों को थ्री फेस करवाया जाएगा और सबस्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा।
• नालागढ़ विस क्षेत्र के अधिकतर गावों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
• चंगर क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए बगलैहड़ सबस्टेशन को अपग्रेड किया गया।
5 नालागढ़ शहर
शहर में सिवरेज योजना के लिए 21 करोड़ रुपए की लागत से मल निकासी योजना बनाकर चालू करवा दी है और कुनैक्शन लेने के लिए चैम्बर तक पाईप आदि का खर्चा करना पड़ता थाए लेकिन यह कार्य भी विभाग से करवाया गया और लोगों का खर्च
नहीं हुआ। • शहर में पेयजल की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए 22 करोड़ रुपए की लागत से नई योजना स्वीकृत करवा दी है, जिसका तय करवाया जाएगा।
शहर के हर घर में बिना मोटर के पानी छत पर चढ़ें, इसके हिसाब से पाईप व मशीनरी लगाई जाएगी, जिसका वार्ड नम्बर-3 में है, जहां पर बिना मोटर लगाए छतों पर पानी आने लग गया। • शहर के सौंदर्यकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे और पुराने पार्कों में और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी और और पार्को का निर्माण करवाया जाएगा।• बैडमिंटन के इंडोर स्टेडियम का निर्माण सी. एस. आर. केतहत करवा दिया है और शहर के नजदीक खेल मैदान का निर्माण व• नालागढ़ में विवाह व अन्य समारोहों के लिए सरकारी कम्यूनिटी सेंटर कम मैरिज हॉल बनाया जाएगा।
6 युवाओं को रोजगार
नालागढ़ क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर दिलाने के लिए किरपालपुर, मंझौली, आदूवाल, बीड़प्लासी, पल औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, जहां स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जाए युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।.पुराने स्थापित उद्योगों को यहां से जाने नहीं दिया जाएगा।
7 सिंचाई सुविधा के लिए योजना
नालागढ़ क्षेत्र में 100 छोटे बांध स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से 10 बनकर तैयार हो गए है और बाकि 90 जल्द स्वीकृत करीब 60 करोड़ रुपए की लागत से करीब 75 ट्यूबवैल सहित सिंचाई योजनाएं बनाकर तैयार करवा दी है और 10 योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि कोई भी खेत बिना सिंचाई के न बचें।पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के तहत गम्भर नदी पर कटटल व नेरली के बीच 9 डैम लगाकर दोनों तरफ की पहाड़ी क्षेत्र की जमीन की सिंचाई करवाई जाएगी।चिकनी, महादेव, कुंडलु व लुहंड खडड पर मध्यम सिंचाई योजनाएं बनाई जाएगी, ताकि भूमिगत पानी को बचाया जा सके क्योकि जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है।क्षेत्र की खडड़ों का चैनेलाईजेशन करवाने की योजना भी विधायक प्राथमिकता में डाली गई है।
8 पेयजल सुविधा
करीब 120 करोड़ रुपए की लागत से नालागढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए करीब 60 पेयजल योजनाएं बनाई गई इस के आलावा भी जिन गांवों में पेयजल की समस्या है, उसका समाधान करवाया जाएगा।
• जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल योजना के तहत करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजनाएं पाईप लाईने नल आदि लगाए गए और अब भी यदि किसी घर में पेयजल की समस्या रहेगी, उसका समाधान करवाया जाएगा।
9 शिक्षा
बरूणा में कॉलेज व क्वारन में आई.टी.आई. खुलवा दी है और 24 स्कूलों को अपग्रेड करवाकर कलासें शुरू सरकारी तकनीकी कालेज व चंगर में भी एक आई.टी.आई. खोली जाएगी। नालागढ़, रामशहर व बरूणा डिग्री कालेजों में अध्यापकों व स्टाफ के खाली पदों को भरवाया जाएगा और समाधान करवाया जाएगा। रामशहर व बरूणा कालेजों के भवन बनाए जाएंगे।
• नालागढ़ कालेज में एम.बी.ए. व बी.बी.ए., एमएससी मैथ व फिजिक्स आदि की कलासें शुरू करवाई जाएगीरामशहर व बरूणा कालेज में साईंस की भी कलासें शुरू करवाई जाएगी। क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में आवश्यकतानुसार साईंस व कामर्स की कलासें शुरू करवाई जाएगी। • प्राईमरी, मिडल व हाई स्कूलों के विद्यार्थियों की जरूरत अनुसार दर्जे बढ़ाए जाएंगे तथा स्कूलों के भवन खाली पदों को भरवाया जाएगा।
10 पर्यटन
नालागढ़ क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित करवाए जाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार मिलें व पर्यटन को बढ़ा मिल सके
11 ट्रांसपोर्ट
- क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार देने वाली ट्रक यूनियन नालागढ की हर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इसी तरह टैम्पों, टैक्सी पिकअप आदि वाहन यूनियनों की समस्याओं का भी समाधान करवाया जाएगा।
12 युवा एवं खेल
खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदानों, स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। किरपालपुर स्टेडियम का काम जल्द पूरा करवाया जाएगा।
नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहें।
13 महिला सुरक्षा एवं सहायता
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करवाई जाएगी।
कन्याओं को विशेष तौर पर हर क्षेत्र में सहयोग किया जाएगा।
रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
14 बी.बी.एन.डी.ए.
बी. बी. एन.डी.ए. से पास होने वाले भवनों के नक्शों की फीस कम करवाई जाएगी और हर कार्य का सरलीकरण करवाया जाएगा। बी.बी.एन. डी. ए. से विकास के लिए मिलने वाली राशि को दागुना करवाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में और तेजी से विकास करवाया जा सके।
15 सामाजिक सुरक्षा पेंशन
बुजुर्गाे विधवाओं, विकलांगों आदि को पेंशन लगवाई जाएगी तथा हर कार्य का सरलीकरण करवाया जाएगा।
• जिन लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है और बजट न होने के कारण पेंशन नहीं लग रही है, उन्हें बजट उपलब्ध करवाकर पेंशन लगाई जाएगी।