/राणा लखविन्द्र सिंह ने आज मांगे नालागढ बाजार में वोट

राणा लखविन्द्र सिंह ने आज मांगे नालागढ बाजार में वोट

लागढ 4 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान


नालागढ के विधायक लखविन्द्र सिंह राणा जो भाजपा के प्रत्याशी है ने आज नालागढ बाजार में अपना मतदाताओ के साथ सम्पर्क किया । मिली जानकारी के मुताबिक लखविन्द्र सिंह राणा के साथ आज हर प्रीत सिंह सैनी मनोज वर्मा गिरधारी शर्मा सहित बाजार के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे । आज लखविन्द्र सिंह राणा के समर्थन में बाजार में नारो के साथ वातावरण गंजाएमान हो गया ।