/आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने किया बगलैहड मलैहणी कुण्डलू वाहा पंचायत के मतदाताओ से सम्पर्क ।

आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने किया बगलैहड मलैहणी कुण्डलू वाहा पंचायत के मतदाताओ से सम्पर्क ।

नालागढ 06 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो ।


विधान सभा चुनाव के चलते नालागढ चुनाव हल्के आजाद उम्मीदवार पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने आज बगलैहड मलैहणी कुण्डलू व वाहा पंचायत के ग्रामिण क्षेत्र में नुक्कड सभाए कर के मतदाताओ को सम्पर्क किया। मिली जानकारी के मुताबिक इसमौके पर पूर्व विधायक आजाद उम्मीदवार को लोगो ने काफी गर्म जोाशी के साथ स्वागत किया गया और उन्हे जीताने के लिए उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया ।

यह जानकारी देते हुए आजाद उम्मीदवार ने बताया कि चुनाव प्रचार में लोगो का भारी समर्थन उन्हे मिल रहा है । उन्होने बताया कि नालागढ मे विकास करवाने में उनका जो हाथ रहा उसका इलाके के सभी लोगो को पता है । इस अवसर पर उनके साथ कई गणमान्य लोग भी मतदाताओ से सम्पर्क करने साथ रहे ।