/मायावती ने दून के बरोटीवाला में किया विशाल रैली को सम्बोधित । भाजपा व कांगेस को अडे हाथो लेते मांग बसपा उम्मीदवारो को जन समर्थन ।

मायावती ने दून के बरोटीवाला में किया विशाल रैली को सम्बोधित । भाजपा व कांगेस को अडे हाथो लेते मांग बसपा उम्मीदवारो को जन समर्थन ।


नालागढ 06 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो


बीएसपी सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश की पूर्वमुख्य मन्त्री सुश्री मायावती ने हिमाचल में हो रहे विधान सभा आम चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारो के समर्थन में आज सोलन जिले के बरोटीवाला में एक चुनावी जन सभा को सम्बोधित किया । इस दौरान मायावती ने भााजपा व कांग्रेस दोनो पार्टियो पर बरसते हुए कहा कि दोनो पार्टियो ने गरीब व मेहनत कष जनता का शोषण किया जिस कारणआज तक हिमाचल की जनता का कल्याण नही हो पाया है । इन दोनो पार्टियो ने हिमाचल में बारी लगा कर राज करने का निर्णय लिया था और जनता को लूटते रहे । उन्होने कहा कि हिमाचल की जनता को एक मौका बहु जन समाज पार्टी को भी दे कर देखना चाहिए । उन्होने बहु जन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ को भी एक जुट हो कर कार्य करने को कहा । मायावती ने कहा कि हिमाचल में भी बहुजन समाज पार्टी को समर्थन मिलेगा और बहु जन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगे । उन्होने भाजपा सरकार की कडी अलोचना करते हुए कहा कि हिमाचल में भी दक्षिणी राज्यो की तरह एक भय का माहौल बना कर रखा गया जिस से यहां की जनता बदलाव चाहती है । और इस बार हिमाचल में फिर बदलाव होने की पूरी उम्मीद है । उन्होने जनता से अपील की कि हिमाचल में बहु जन समाज पार्टी के समर्थक जो पहले दुसरी पार्टियो को समर्थन देते रहे है वह इस बार अपनी बहु जन समाज पार्टी के लिए काम करे । उन्होने कहा कि हिमाचल के बागवानो को फल बेचने की जो खबरे अखबारो में पढने को मिलती रही यदि वह सही है तो भाजपा सरकार किसान व बागवान विरोघी होने की बात का चिर्ताथ करती है । उन्होनें कहा हिमाचल में मंहगाई व बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है गरीब जनता का जीवन यापन करना मुशिकल हो रहा है उन्होने जनता से अपील की कि वह बहु जन समाज पार्टी के उम्मीदवारो को विजयी बनाए जिसससे यहां भ्रष्टाचार को भी समाप्त किया जा सके । इस मौके पर हिमाचल के बसपा प्रभारी से लेकर प्रदेश कार्यकारीणी के सभी पदाधिकारियो के अलावा अन्य गण मान्य लोगो ने भी भाग लिया ।