/पंजाब सरकार ने किए आई ए एस अधिकारियो के तबादले ।

पंजाब सरकार ने किए आई ए एस अधिकारियो के तबादले ।

चण्डीगढ 15 अप्रैल
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

पंजाब सरकार ने वीरवार को एक आई एफ एस और 12 आई ए एस अफसरों को लेकर प्रशासनिक फेरबदल किया है। आईएएस सर्वजीत सिंह अब खेल.युवा विभाग के नए ए सी एस बनाए गए हैं।

जबकि डीपीआर पंजाब की निदेशक सोनाली गिरी अब पनसप की नई एम डी नियुक्त की गईं हैं। वहीं अमृत कौर गिल अब स्टेट मार्केटिंग बोर्ड की नई सचिव होंगी।