नालागढ़ 10 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जून, 2023 को नालागढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल नालागढ़-2 मुकेश शर्मा ने दी।
मुकेश शर्मा ने कहा कि 11 जून, 2023 को प्रातः 09.00 से सांय 06.00 बजे तक नानोवाल, कस्म्बोवाल, निहला खेड़ा, खेड़ा, किरपालपुर व आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन औद्योगिक इकाइयों राज इंडस्ट्री, पी.एम.डी.आर.एस.आर टेक्नोप्लास्ट, जेनिथ इंटरनेशनल, हिन्दुस्तान यूनी लीवर, जे.बी. कंडक्टर, रेसंता, डयुकाॅन इंडस्ट्री, हिमालयन, शिवालिक पब्लिक स्कूल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है।