बाडादेव मन्दिर में नवाजेगे अपना शीश ।
सोलन (अर्की )13 जून
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
सोलन जिले के बाडी धार में मनाए जाने वाले बाडादेव पांच पांडव के मेले के अवसर पर इस साल मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सीपीएस हिमाचल सरकार संजय अवस्थी शिरकत करेगे ।
मिली जानकारी के मुताबिक सीपीएस संजय अवस्थी इस साल मेले के मुख्य अतिथि रहेगे। जानकारी के मुताबिक सीपीएस का बाडी दौरे का यात्रा प्रोग्राम अभी जारी होना है लेकिन यह निर्धारित हो चुका है कि संजय अवस्थी परसो वीर वार 15 जून को शिमला से बाडी धार के लिए प्रातः 11 बजे रवाना होंगे तथा दोपहर 2 बजे मेंले में देव आगमन के अवसर पर मौजूद रहेगे ।
याद रहे कि यहां हर साल कोई न कोई नेता इस मेंले में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते रहे और इसी कडी में इस बार हिमाचल सरकार के सीपीएस संजय अवस्थी मुख्य अतिथि रहेंगे ।