/अर्की के उपमण्डलाधिकारी (नागरिक ) ने लिया बाडी धार मेंले के आयोजन की व्यवस्था का जायजा ।

अर्की के उपमण्डलाधिकारी (नागरिक ) ने लिया बाडी धार मेंले के आयोजन की व्यवस्था का जायजा ।

सोलन (अर्की ) 14 जूुन
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के बाडी धार मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है यह बात यहां पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर तथा बाडा देव मन्दिर कमेटी अध्यक्ष जीत वर्मा ने मेले के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान दी । इस बैठक की अध्यक्षता अर्की के उप मण्डलाधिकारी (नागरिक )यादेवेन्द्र पाल ने की तथा मेले के आयोजन के लिए की गई तैयारियो की समीक्षा की । इस दौरान गा्रम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेंश ठाकुर ने एसडीएम तथा तहसीलदार को शाल व टोपी भेंट कर के सम्मानित किया

उपमण्डलाधिकारी यादेवेन्द्र पाल तथा तहसीलदार अर्की ने बाडी जा कर मेले के लिए की गई तैयारियो का जायजा लिया ।
मेले के दौरान यातायात व्यवस्था तथा वी आई पी मुवमैण्ट को सूुचारू रखने पर भी चर्चा की गई अधिकारियो ने मेले में यातायात के लिए व्यापारियो के वाहन क्वालग में बनी पार्किंग में भेजने के आदेश जारी किए ।

इस दौरान मेले में आने वाले बुजुर्गो के लिए बस सेवा बहाल रखने पर भी चर्चा की गई लेकिन इस पर अन्तिम निर्णय पुलिस अधिकारियो पर छोडा गया । इधर बाडी धार के लिए सीपीएस के आदेशो की अनुपालना करते लोक निर्माण विभाग ने सडक पर कुछ पैच वर्क कर दिया है लेकिन सडक की हालत खराब होने के कारण इस पर अभी भी बहुत से गढे यात्रियों की परेशानी का सबब बने रहेगे । उधर मेले में आए व्यापारियो ने अपनी अपनी दुकाने सजानी शुरू कर दी है ।

याद रहे कि आज रात को सभी देवतागण युधिष्ठर के मिलन के लिए अपने अपने रथ ले कर बाडी पहुंचेगे और यहां जगराता किया जाएगा जिस में सरयांज पंचायत के सभी वाशिंदे शिरकत करेगे । कल इस का मेले के रूप में रूपांतर किया जाएगा जिस में हजारो श्रघ्दालु भाग लेगे ।

इस मौके पर शौचालय इत्यादि की समस्याओ के निदान के लिए भी एसडीएम अर्की ने मेला कमेटी को आदेश जारी किए । इस मौके पर सुझाव दिया गया कि शौचालयो की कमी के चलते यहां कनाते व टाट लगा कर भी अस्थाई शौचालयो की व्यवस्था की जानी चाहिए जिस से महिला व्यापारियो व श्रघ्दालुूओ को भी सुविधा मिल पाए ।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर ,उप प्रधान प्रकाश गौतम ,बाडादेव मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष जीत राम वर्मा ,संतराम भारद्वाज, डा प्रेम शर्मा ,भगत राम ,राजेश कुमार, शंकर लाल ,राजू कवालगिया ,जीत राम पम्बड ,पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर तथा अन्य गणमान्य ब्यक्तियो के साथ सरकारी विभागो के कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद रहे