/राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले के अवसर पर 25 जून को आयोजित किया जाएगा बेबी शो

राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले के अवसर पर 25 जून को आयोजित किया जाएगा बेबी शो

सोलन 20 जून,
हिम नयन न्यूज / कमल चौहान

राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से बेबी शो का आयोजन ऐतिहासिक ठोडो मैदान सोलन में 25 जून, 2023 को किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी।
डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि बेबी शो में अभिभावक 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग के अपने बच्चों को प्रतिरक्षण कार्ड सहित लाएं। उन्होंने कहा कि 25 जून, 2023 को बच्चों का पंजीकरण प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बेबी शो का मूल्यांकन बेबी के प्रतिरक्षण, उम्र के अनुसार वज़न, लम्बाई, विकास तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के मापदंडों पर निर्धारित होगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से ही बच्चों को पुरस्कार, जलपान आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
उन्होंने सभी अभिभावकों से इस शो में भाग लेने का आग्रह किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-224181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।