सोलन (अर्की)28 नवम्बर
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /नयना वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल की धुन्दन ग्राम पंचायत के चमाकडी पुल से दाव सम्पर्क मार्ग को ठीक करने की स्थानीय लोगो द्वारा मांग की गई है । मिली जानकारी के मुताबिक चमाकडी पुल से दांव(धुन्दन ) सम्पर्क मार्ग प्रकृतिक आपदा के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है और इस पर वाहनो की आवाजाही बन्द पडी है । लोगो ने बताया कि इस सडक में जगह जगह दरारे आ गई है और कई स्थानो पर बूरी तरह क्षतिक्रस्त हो गया है जिस से इस पर वाहन लाना ले जाना सम्भव नही है ।

यह जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी जय सिंह वर्मा ने हिम नयन न्यूज को बताया कि इस मार्ग के बन्द होने से बिमार व बुजुर्गो के लिए कठिनाई का सामना करना पड रहा है । उन्होने बताया कि इस सडक को ठीक करने के लिए पंचायत प्रधान तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को भी निवेदन किया गया हेै । इस गांव के लोगो ने बताया कि इस सम्पर्क मार्ग से धुन्दन पंचायत के कई गांवो को लाभ मिला हुआ है लेकिन इसके बन्द होने से परेशानी का सामना करना पड रहा है ।