/बीबीएन पुलिस ने पुलिस लाइन किशनपुरा में पौधरोपण करए दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

बीबीएन पुलिस ने पुलिस लाइन किशनपुरा में पौधरोपण करए दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

नालागढ 29 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन की पुलिस लाइ्रन किशपुरा में आज पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव ;उद्योगद्ध हि0प्र0 राम कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की

जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी, मोहित चावाला (भा0पु0से0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, रमेश शर्मा (हि0पु0से0) उप पुलिस अधीक्षक बद्दी, प्रियंक गुप्ता (हि0पु0से0) उप पुलिस अधीक्षक बद्दी (लीव रिजर्व) लखवीर सिंह (हि0पु0से0) व अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन के परेड ग्राऊंड में पौधारोपण किया ।

पुलिस जिला बद्दी में तैनात समस्त पुलिस व होमगार्ड के जवानों की ओर से इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मचारियों द्वारा पी एण्ड जी कम्पनी बद्दी के सहयोग से लगभग 500 वृक्षों के पौधे लगाकर वृक्षों को बचाने तथा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया ।