नालागढ (रामशहर) 29 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ़ मंडल लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने उसे युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए नालागढ़ से रामशहर सड़क मार्ग को कुमार हट्टी 12।5 दूरी के पास छोटृे वाहनो के लिए खोल दिया है और आज शाम तक यानि रक्षा बन्धन दिन के पहले दिन मंगल वार को नालागढ शिमला मार्ग को पूरी तरह खोलने का प्रयास किया जा रहा है । ।यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार ने दी ।

उन्होंने बताया कि अगर मौसम ने साथ दिया और साफ रहा तो नालागढ़ से रामशहर सड़क मार्ग को मंगलवार को बड़े वाहनों के लिए भी चालू कर दिया जाएगा। सरकार एवं विभाग आम जनता को बेहतर सड़क सुविधा मुहैया करवाने के लिए दिन रात प्रयासरत है।गौर हो की उक्त सड़क मार्ग शुक्रवार रात्रि से पहाड़ी दरकने से अवरूद पड़ गया था। यह मार्ग राजधानी के लिए सब से कम दूरी वाला मार्ग है। इस मार्ग पर छोटृे बडे सभी वाहनो ( लोड ट्रक एवम निगम निजी बस ) का आना जाना लगा रहता है। इस मार्ग की कुल दूरी नालागढ़ से शिमला 105 किलो मीटर हैं।