/राम कुमार द्वारा हिमाचल के शीतलपुर (बद्दी) से हरियाणा के नवांनगर तक बनने वाले नए मार्ग के कार्य का शुभारम्भ

राम कुमार द्वारा हिमाचल के शीतलपुर (बद्दी) से हरियाणा के नवांनगर तक बनने वाले नए मार्ग के कार्य का शुभारम्भ

नालागढ 30 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज हिमाचल के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के शीतलपुर (बद्दी) से हरियाणा के नवांनगर तक बनने वाले नए मार्ग के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर हरियाणा के पंचकूला ज़िला के कालका के विधायक प्रदीप चैधरी भी उपस्थित थे।
रामकुमार ने कहा कि शीतलपुर से नवांनगर तक नया मार्ग बनने से चंडीगढ़ तथा पंजाब की और जाने वाले लोगों को लाभ मिलेगा तथा यात्रियों के समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि यह मार्ग लगभग एक सप्ताह के भीतर स्थाई रूप से बनकर तैयार हो जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार हरियाणा की सरकार से बात करने के उपरान्त इस दिशा में कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से पंजाव, हरियाणा, चण्डीगढ़ तथा हिमाचल के लोगों को लाभ पहुंचेगा।


उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए बद्दी की लाईफ लाईन कहे जाने वाला पुल जो भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, के साथ वैली ब्रिज का भी शीघ्र निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज दो स्पेन में बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मढ़ांवाला में भी पुल तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
राम कुमार चैधरी ने कहा कि मढ़ांवाला-बरोटीवाला तथा गोरखपुर-शाहपुर मार्ग निर्माण के लिए भी निविदा प्रक्रिया का कार्य आरम्भ कर दिया गया है।


इस अवसर पर शीतलपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान श्यामलाल, सीतापुर के बीडीसी सदस्य कुलदीप, नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष संजीव, तहसीलदार बद्दी, खोखरा पंचायत के प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों सहित हरियाणा सरकार के अधिकारी एवं विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।