नालागढ 1 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
पुलिस थाना बरोटीवाला में ट्रक चालक द्वारा डिलीवरी के सामान को चोरी करने के मामले में अभियोग दर्ज हुआ है
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुशील कुमार पुत्र श्री हरभजन सिंह निवासी गांव व डा0 हरिपुर संडोली तहसील बददी जिला सोलन हि0प्र0 की शिकायत पर पुलिस थाना बरोटीवाला में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। शिकायतकर्ता सुशील ने शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 19.अगस्त को इसके ट्रक का चालक बन्टी पुत्र श्री रामअवतार निवासी संभलए उत्तर प्रदेश बरोटीवाला के भटोलीकलां से एक निजी कम्पनी का माल लेकर शुकलागंजए उत्तर प्रदेश के लिए निकला था। लेकिन उसने रास्ते में ही ट्रक से आधा माल चोरी कर ट्रक को उत्तर प्रदेश में एक ढाबे के पास लावारिस छोड़ दिया। इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस उपकप्तान प्रियांक गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है ।