शिमला 1 सितम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल स्टेट टैक्सैशन एण्ड एक्साईज डिपार्टमैट में सहायक कमीशनर पद पर तैनात लोगो की भारी रिसफलिंग की है । मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है तथा सभी अधिकारियो को अपने अपने तैनाती स्थानो पर कार्यभार सम्भालने के लिए कहा है । सरकार द्वारा जारी आदेशो के अनुसार कुंदन सिंह बद्दी से घुमारवीं,पवन कुमार नालागढ़ दो से माल रोड सर्कल शिमला, नवल चंद्र बद्दी बरोटी वाला सर्कल से हमीरपुर सर्किल , ओम प्रकाश यादव को बद्दी 3 से ठियोग सर्कल ,अनिल कुमार नालागढ़ सर्कल तीन से मंडी एक सर्कल में ,सुरेश कुमार जो मल्टीप्ल वर्क ऑफ़ वेरियस बीबीएन से सोलन सर्कल एक कंडाघाट, सुनील कुमार को मंडी सर्कल एक से नालागढ़ सर्कल तीन ,श्रीमती ज्योति गुप्ता को भुरंज सर्कल से फ्लाइंग स्क्वायड उन्ना , नवजोत शर्मा को धर्मशाला एक से उन्ना के कार्यालय में ,संजीव कुमार को धर्मशाला ऑफिस से जवाली नूरपुर कांगड़ा ,विनोद कुमार को फ्लाइंग स्क्वायड साउथ जोन उन्ना से भोरंज सर्कल हमीरपुर, ऋषभ कुमार को पोंटा सर्किल 1 से फ्लाइंग स्क्योड सोलन ,संदीप अत्री को सतौन सर्कल से डीप्टी कमीशनर धर्मशाला कांगड़ा एक्साइज ऑफिस में ,संतोष कुमार को माल रोड से नालागढ़ सर्कल दो ,कमल ठाकुर को मल्टीप्ल बैरियर बिलासपुर से सतौन पांवटा साहिब ,जोध सिंह को उन्ना ऑफिस से धर्मशाला वन सर्कल कांगड़ा में , अरविंद कुमार को बांगणा जिला उना से नादौन सर्कल जिला हमीरपुर , मिस आरीशी शर्मा को बदी एक से मल्टीपरपज ई वे बिल चेकिंग बिलासपुर , कपिल नाथ को ईटीओ आ ॅफिस ज्वाली कार्यालय से उन्ना बांगना , पंकज सूद को अंबोता एट परमाणु से सुंदर नगर सर्कल दो , सुरेंद्र कुमार सुंदर नगर 2 से अंबोता एट परमाणु सोलन ,गगनेश कुमार को हमीरपुर सर्कल से बीबीएन में तैनात किया गया है ,रजनीश डोगरा को अम्ब सर्कल से सोलन सर्कल दो में तैनात किया गया है , बाबूराम नेगी को सोलन सर्किल 2 से बद््दी सर्कल 3 में स्थानान्तरित किया गया है ,जबकि अपूर्व चन्देल को कण्डाघाट सोलन से मल्टीपरपज बैरियर बीबीएन बद्दी ,मनोज कुमार जिला फ्लाइंग सोलन से पोंटा सर्कल वन, अनुराग गर्ग को घुमारवी से बद्दी लगाया गया है । उसके साथ ही छह अन्य सहायक कमिश्नर के आदेश जारी किए गए हैं जिसमें राजेश कुमार एईटीसी ऑफिस शिमला से सी. आर. यू. हेड क्वार्टर शिमला, राहुल को एईटीसी फ्लाइंग स्क्योड उन्ना से जिला शिमला में एक्साईज में तैनात किया गया है अमन सौफत को एईडीसी ऑफिस एक्साइज एंड आदर वर्क से मुक्त करके केवल एक्साईज का कार्यभार रखा गया है । विपिन कुमार पोसवाल को कार्ट रोड शिमला से हटाकर डीईटीसी ऑफिस सिरमौर की एक्साईज सौपी गई है । दिनेश सेशन को सिरमौर की एक्साईज से हटा कर बंजार डिस्टिक कुल्लू में तैनात किया गया है और मोहित शुक्ला को जोगिंदर नगर जिला मंडी से हटाकर कार्ट रोड सर्कल में तैनात किया गया है यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू किए जाने के आदेश सरकार द्वारा किए गए है ।