/सीटीयू सेवानिवृत कर्मचारियो के मसले हल न होने से नाराज संघ मुख्यालय के बाहर धरने के बारे में भी करेगा विचार -भूपेन्द्र सिंह ।

सीटीयू सेवानिवृत कर्मचारियो के मसले हल न होने से नाराज संघ मुख्यालय के बाहर धरने के बारे में भी करेगा विचार -भूपेन्द्र सिंह ।


चण्डीगढ 17 सैक्टर बस अड्डे पर सीटीयू सेवानिवृत कर्मचारी संघके मासिक बैठक सम्पन्न ।


चण्डीगढ 05 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


आज यहां सी टी यू के सैक्टर 17 बस अड्डे पर सीटीयू सेवानिवृत कर्मचारी संघ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सेवानिवृत स्टाफ में से करनैल सिंह तथा अन्य लोग जो स्वर्ग सिधार गए उनकी आत्मा की शांति के लिए देा मिनट का मौन रखा गया ।

इस दौरान सेवानिवृत सीटीयू स्टाफ ने अधिकारियो द्वारा उनके मसलो को सुलझाने में बरती जा रही कोताही के विरोध में आगामी दिनो कार्यालय के बाहर धरने के बारे मंे विचार करने पर भी चर्चा की ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सीटीयू सेवानिवृत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सीटीयू के कार्यालय में सेवानिवृत कर्मचारियो के मसलो के हल के लिए न कर्मचारी और न हीअधिकारी रूचि ले रहे है । उन्होने कहा कि बहुत कर्मचारियो के ग्रेजियूटी लीव इन केशमैट के केस आज भी लटके पडे है ।

उन्होने कह कि सीटीयू सेवानिवृत कर्मचारी अपने कामो को निपटाने के लिए कार्यालयो के कई कई दिनो तक काम करते है अभी तक बहुत से लोगो के मामले लेखा महानिदेशक पंजाब हरियाणा के दफतरो के अलावा सीटीयू के अधिकारी के कार्यालयो मंे धूल चाट रहे है । जिनको निपटाने के लिए संघ कई बार अधिकारियो से बात कर चुका है लेखा अधिकारी उनकी मीटिंग में स्वयम् आ कर संघ के पैड्ग मामलो को निपटाने का वादा करके गए ,लेकिन इस के बावजूद भी हालात यथा स्थिति बने हुए है ।

संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बहुत से कर्मचारियो के निवासो के मसले के कारण आज तक विभाग से एन ओ सी जारी नही हुई है । लोगो की पैन्शन केस भी पैण्डिग है मैडिकल तथा अन्य मसले भी निपटाए नही जा रहे जो अपना जीवन लगा का इस पौधे को हरा भरा करने वाले अपने बुढापे में परेशान धूम रहे है ।

इस अवसर पर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने अपने सेवानिवृत साथियो को सम्बोधित करते हुए यह भी चैताया कि वर्तमान में ऑन लाईन फार्ड बहुत हो रहे है तो किसी से अपना पीपीओ नम्बर व अन्य जानकारी कभी भी शेयर न करे , तथा किसी भी जानकारी के लिए सीधा सम्पर्क कार्यालय व संघ के पदाधिकारियो से ही करे । इस अवसर पर गुरचरण सिंह ,चरणजीत सिंह परमजीत सिंह, हंसराज सिंह, मनमोेहन सिंह, मस्त राम सहित सभी लोग उपस्थित रहे ।