मासिक अपराध सम्बन्धित बैठक के दौरान पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक मोहित चावला ने अवैध खनन के विरूघ्द सख्ती बरतने के दिए आदेश
नालागढ 7 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक क्षेत्र बीबीएन में अवैध खनन के मामलो के बारे में पुलिस मासिक अपराध सम्बधित बैठक के दौरान सख्ती से निपटने की हिदायत दी गई । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुलिस अधिकारियो को इस बारे में कडा संज्ञान लेने की हिदायते दी ।
गत दिवस कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सम्मेलन कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला (भा0पु0से0) की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व नालागढ़, उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व बद्दी तथा समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी पुलिस चौकी व प्रभारी यातायात ने भाग लिया।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन अभियोगों का अन्वेषण शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करके माननीय अदालत में पेश करने तथा पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के अधीन दर्ज मामलों में जमा केस प्रॉपर्टीस का जल्द से जल्द निपटारा करने की हिदायत दी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बी बी एन में खनन माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया और सभी थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सूचारू रखने हेतू जरूरी दिशा.निर्देश दिए गए।