/चम्बा की झुलाडा पंचायत , माणी गांव के पास बोलेरो कैम्पर दुर्घटना ग्रस्त होने से तीन लोगो की मौत, सात जख्मी ।

चम्बा की झुलाडा पंचायत , माणी गांव के पास बोलेरो कैम्पर दुर्घटना ग्रस्त होने से तीन लोगो की मौत, सात जख्मी ।

चम्बा 8 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज, ब्यूरो ,नयना वर्मा

हिमाचल के चम्बा जिले के झुलाडा पंचायत की माणी गांव के नजदीक टरिरू मोड पर एक बोलेरो कैंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओ व एक बच्चे की मौत होने का समाचार मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक घायलो को यहां चम्बा मैडिकल कालेज लाया गया है । जानकारी के मुताबिक इस बोलेरो कैम्पर में इन तीन मृतको के अलावा तीन महिलााओ के साथ चार बच्चे भी जख्मी हो गए है जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से 108 को बुला कर चम्बा मैडिकल कालेज में लाया गया है जहां इन सात लोगो का इलाज चल रहा है । पुलिस घटना स्थल पह पहुंच कर मामले की तहकीतात कर रही है और मृतको के शव अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को ले जा रही है । समाचार लिखे जाने तक मृतको की पहचान नही हो पाई है । बताया जा रहा है कि यह सभी एक ही परिवार के सदस्य होने की सम्भावना है ।