कुल्लू 8 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
हिमाचल में चिट्टे का कारोबार काफी जोर पकडता जा रहा है । आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जगह चिटृे के सप्लायर व इसको प्रयोग करने वालो को पुलिस पकडने के दावे करती है लेकिन कुल्लू जिले में पंजाब पुलिस का जवान ही चिटृे के साथ हिमाचल पुलिस के हथे चढा है जिस से अन्दाजा लगाया जा रहा है कि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा इस तरह के सिपाही को देश व प्रदेश की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है ।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के मनाली में पुलिस की एक टीम रोड चैकिंग कर रही थी कि एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 5.12ग्राम चिटृा बरामद हुआ । पुलिस ने इसकी पहचान की जांच की तो युवक पंजाब पुलिस की अमृतसर पुलिस लाईन का जवान गुरवंत सिंह निकला । हिमाचल पुलिस ने इस युवक के विरूघ्द एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया ।
उधर पंजाब के तीन युवको से भी मनाली पुलिस द्वारा 16 ग्राम चिटृा बरामद करने का दावा किया गया है इस बात की पुष्टि मनाली के डी एस पी के डी शर्मा द्वारा करते हुए पत्रकारो को बताया कि पुलिस ने इन तीनो युवको के अलावा पुलिस के गुरवंत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है मामले की छानबीन की जा रही है ।