पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफतार तीसरे की तलाश जोरो पर ।
नालागढ 9 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के निर्माणाधीन मैडिकल डिवाईस पार्क में निर्माण कार्य मे लगे सब ठेकेदार व उनके स्टाफ गुरमीत सिंह पर गत शाम गोलीबारी की घटना ने इलाके में एक बार फिर सनसनी फैला दी है । मिली जानकारी के मुताबिक मैडिकल डिवाईस पार्क को समतल करने तथा उसका मलवा वहां से हटाने का कार्य कर रहे ठेकेदार को कुछ लोगो ने तमचा दिख्,ाा कर काम देने व पांच लाख रूपए की फिरोती देने की कथित मांग करने का मामला सामने आया है ।

इस वारदात में आज एक व्यक्ति घायल हो गया है लेकिन गनीमत है कि उसे गोली नही लगी है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ के मैडिकल डिवाईस पार्क में कुछ युवको ने यहां काम कर रहे ठेकेदार को उनके टिप्पर लगाने के लिए कहा जिस पर ठेकेदार द्वारा अभी अतिरिक्त टिप्पर की आवश्यकता न होने पर उसको तमचा दिखा कर धमकाना शुरू कर दिया जिस पर इस ठेकेदार ने अपने कर्मचारी को बुलाया जैसे ही वह कर्मचारी मौके पर आया तो इन आरोपियो ने उसे भी गाली गलौच व हथापाई करनी शुरू कर दी और तमचे से गोली चला दी जो इस कर्मचारी के साथ से निकल गई । घायल को पुलिस द्वारा नालागढ अस्पताल में भर्ती किया गया है तथा आर्मज एक्ट तथा अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो की धर पकड के लिए टीमे गठित करके दो आरोपियो को पकड लिया है जिन से पुछताछ जारी है तथा तीसरे को बहुत जल्द ही पकड लिया जाएगा ।

उधर बीबीएन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पत्रकारो को बताया कि घटना की सुचना मिलते ही नालागढ के थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे तथा मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है उन्होने बताया कि इस हादसे में किसी को गम्भीर चोट नही लगी है लेकिन टेकेदार के व्यक्ति को चोटे लगी है जिन्हे नालागढ अस्पताल भर्ती किया गया है । उन्होने बताया कि इस घटना के दो आरोपियो को पकड लिया है जबकि तीसरे को जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा । एस एस पी मोहित चावला ने बताया कि मैडिकल डिवाईस पार्क के पास एक अस्थाई चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी जिस से इस कार्य को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वो पर नजर रखी जा सके ।