/मण्डी के सलापड में कबाडी के पास से एक देसी कटृा व 15.19 ग्राम अफीम बरामद करने का मामला दर्ज ।

मण्डी के सलापड में कबाडी के पास से एक देसी कटृा व 15.19 ग्राम अफीम बरामद करने का मामला दर्ज ।

मण्डी 9 सितंबर,

हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

मंडी जिला के सुंदर नगर के पास सलापड में गत दिवस पुलिस को एक कबाडी की दुकान पर एक देसी कटृा तथा 15. 19 ग्राम अफीम बरामद होने का भी मामला सामने आया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक सुन्दरनगर पुलिस किसी चोरी के मामले में एक चोर को सलापड स्थित कबाड की दुकान पर पुछताछ के लिए गई थी जिस पर कबाडी ने घबरा कर एक बैग दुकान के बाहर खेत में फैंक दिया जिस की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसबैग से एक देसी कटृा तथा 15.19 ग्राम अफीम बरामद की है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए मण्डी की एस पी सौम्या सांबशिवन ने पत्रकारो को बताया कि सलापड में एक कबाडी के विरूघ्द आर्म एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ,तथा मामले की छानबीन की जा रही है ।