नालागढ 9 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के मेडिकल डिवाईस पार्क में गत शाम तीन बदमाशो द्वारा ठेकेदार व उसके मुन्शी पर पिस्तौल से हमला करने तथा मारपीट करने के मामले में आज पुलिस ने तीनो आरोपियो को पंजाब से गिरफतार कर लिया है । यह जानकारी बीबीएन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने एक प्रैस वार्ता के दौरान दी ।

मोहित चावला ने बताया कि गत दिवस यह तीनी बदमाश घटना को अन्जाम देने के बाद 5 बज कर 34 मिनट पर ढेरोवाल बैरियर से पंजाब भाग गए थे जिस की पुष्टि सीसीटीवी फूटेज से हो गई थी और उसी के आधार पर नालागढ के एसएचओ कुलदीप शर्मा तथा उनकी टीम ने फौरी कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियो को पकडने में कामयाबी हासिल कर ली ।

उन्होने बताया कि इस घटना को अन्जाम देने वाले तीनो गिरफतार युवको बरूणा के राजेन्द्र कुमार जिन्दू, कालीबाडी के बालकृष्ण तथा पंजाब किरतपुर के मेजर सिंह की पहचान हो चुकी है । उन्होने बताया कि यह तीनो युवक अपराधिक गतिविधियो में पहले भी संलिप्त पाए गए है इनके विरूघ्द कई कई मामले पुलिस थाने में दर्ज है ।तथा इन्हे न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

उन्होने बताया इस घटना में गोली चलने की पुष्टि तुरन्त नही हो पाई थी लेकिन ब्यानो के आधार पर आर्मज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था ।

उन्होने बताया कि मामले की तहकीकात चल रही है । पुलिस ने बदमाशो को 24 घण्टो के भीतर गिरफतार कर लिया । प्रैस वार्ता के दौरान एस एसपी मोहित चावला के साथ नालागढ के डी एस पी फिरोज खान भी मौजूद रहे ।