नालागढ (रामशहर ) 12 सितंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /तरूण गुप्ता

हिमाचल सोलन जिले के अर्की उपमण्डल रामशहर उप तहसील के जयनगर पंचायत के न्यू गांव निवासी कर्नल मनोहर लाल शर्मा की पुत्री प्रतिभा शर्मा के 23 वर्ष की आयु में आर्मी में लैफिटनैंट बनने पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है । सोलन जिले के एक छोटृे से गांव की बेटी ने लैफिटनेंट बन कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया ही अपितू पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है । मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिभा शर्मा के पिता अर्मी में कर्नल सेवाएं दे रहे है ।

प्रतिभा शर्मा के ट्रैनिंग पूरी करके अपने गांव लौटने पर लोगो ने फलो से स्वागत किया लोगो ने अपने गांव की बेटी को फूल मालाए पहना कर स्वागत किया । इस अवसर कर्नल मनोहर लाल शर्मा के घर पर जागरण का आयोजन किया गया तथा इस अवसर सैकडो लोगो ने अधिकारी बनी बेटी के लिए आशीर्वाद व शुभ कामनाए प्रदान की ।

मालाओं से किया और सभी लोगों ने देश की सेवा के लिए शुभकामनाएं प्रदान की प्रतिभा की आयु केवल 23 वर्ष है छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए इलाका वासियों ने बेटी के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की परिवार जनों ने बेटी के घर आगमन पर माता के जगराते का आयोजन किया