/हिमाचल के सरकारी दफतरो तक पहुंचा चिटृे का कारोबार ।

हिमाचल के सरकारी दफतरो तक पहुंचा चिटृे का कारोबार ।

शिमला में लोक निमार्ण विभाग की एक महिला से 9 75 ग्राम चिटृा मिलने से पुलिस की नींद खुली ।


शिमला 14 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल मे नशा मुक्त करने के लिए प्रशासन व सरकार बहुत से घोषणाए कर रही है लेकिन बावजूद इसके नशा हिमाचल के सरकारी कर्मचारियो को भी अपनी चपेट में लेने लग गया है । हिमाचल की राजधानी शिमला में गत दिवस लोक निर्माण विभाग की एक महिला कर्मचारी तथा उसकी बेटी को चिटृे के साथ पकडने का पुलिस ने दावा किया है । पुलिस की माने तो यह महिला लोक निर्माण विभाग की कर्मचारी है । और इसके पास से 9 75 ग्राम चिटृा बरामद किया गया था जिन पर इस महिला को आज तक कोर्ट से पुलिस रिमाण्ड मिला है । पुलिस की माने तो इस महिला के सम्पर्क कहां कहां है किस से चिटृा लाती है किस को सप्लाई करती है इस का खुलासा रिमाण्ड से ही होने की उम्मीद है ।


याद रहे कि हिमाचल में चिटृे का कारोबार यहां के युवाओ को तो अपनी जकड में ले ही रहा है लेकिन अब यह सरकारी दफतरो में काम करने वालो तक को चपेट में ले चुका है यह काफी चिन्ता का विषय है । हिमाचल में पंजाब से आने वाले पर्यटको से ले कर स्कूलो के बाहर व महाविधालयो में पढ रहे बच्चो को भी अपनी चपेट में लेने लगा है और यह हिमाचल सरकार के नशा मुक्ति अभियान की पोल खोलता है । पुलिस हिमाचल में नशा मुक्ति के लिए क्या करती है इस पर सभी की नजरे टिक्की है ।