/हिमाचल पुलिस महानिदेशक ने थपथपाई बीबीएन के एस एस पी मोहित चावला तथा अन्य अधिकारियो की पीठ ।

हिमाचल पुलिस महानिदेशक ने थपथपाई बीबीएन के एस एस पी मोहित चावला तथा अन्य अधिकारियो की पीठ ।

नालागढ़ के यातायात कक्ष में इन्टैलिजैंट ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम का किया उद्घाटन

नालागढ 14 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

नालागढ उपमण्डल मुख्यालय पर इन्टैलिजैंट ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम का उदघाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू( भा0पु0से0 ) ने पत्रकारो को बताया कि औधोगिक नगरी बीबीएन में अपराधो को नियत्रित करने के लिए हमारे पुलिस अधिकारियो ने जिस सतर्कता से काम चलाया है वह अपने आप में सराहनीय है उन्होने बताया कि औधोगिक नगरी बीबीएन में जहां पंजाब व हरियाणा के साथ लम्बा बोर्डर लगता है वही यहां प्रवासी मजदूरो के साथ तरह तरह के अपराध प्रवृति के लोग भी आते है लेकिन एस एस पी मोहित चावला तथा अन्य अधिकारियो व कर्मचारियो की मेहनत व लगन से यहां पर अपराधो पर नुकेल कसी हुई है ।

संजय कुण्डू ने बताया कि यहां पर यातायात की समस्या काफी समय व शक्ति लगवा रही है यहां वर्षा के कारण हुए पुलो की क्षति से यातायात को बहल रखना भी अपने आप में चुनौतिपूर्ण कार्य है ,लेकिन हमारे अधिकारियो व जवानो ने यातायात को सुचारू रखने के लिए बहुत मेहनत की है । उन्होने बताया कि औधोगिक नगरी में अपराधो पर नियन्त्रण रखने के लिए एस एस पी मोहित चावला ( भा0पु0से0 ) तथा उनकी टीम ने पांच हजार कैमरे इस क्षेत्र में स्थापित करवाए है जिस से यहां अपराधियो की धर पकड की जाती है तथा अपराधी यहां अपराध करने से पहले कई बार सोचने को विवश होते है ।

सरकारी कार्यालयो तक नशे की बढती पकड पर हिम नयन न्यूज द्वारा किए गए सवाल का उत्तर देते हुए पुलिस प्रमुख संजय कुण्डू ने बताया कि हिमाचल में सरकारी कर्मचारी हो महिला हो पुरूष हो अथवा कोई भी व्यक्ति वक्शा नही जाएगा । उन्होने बताया कि शिमला राजधानी में महिला कर्मचारी को पुलिस ने सजा दिलवाने के लिए न्यायालय में केस दाखिल करने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर ले कर साक्ष्य जुटाए जा रहे है ।

हिमाचल पुलिस प्रमुख डी जी पी संजय कुण्डू ने बताया कि सरकार की नशे के प्रति जिरो टॉलरेंश की नीति से काम किया जा रहा है इस में अपराधी कोई महिला हो कोई सरकारी कर्मचारी हो या बच्चा किसी को वक्शा नही जाएगा । उन्होने बताया कि सीमावर्ती इलाके में भी पुलिस को नशे के विरूघ्द जीरो टालरेंश अपनाने की हिदायत दी गई है । उन्होने बताया कि पुलिस नशे का कारोबार करने वाले तथा नशेडियो को सुधारने तथा सजा दिलवाने के लिए प्रयासरत है और आगे भी रहेगी ।

यहां इन्टैलिजैंट ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम के उदघाटन अवसर पर पुलिस प्रमुख ने बताया कि ट्रैफिक इन्टैलिजैस सेन्टर नालागढ से यहां के यातायात नियमो का कडाई से पालन करवाने में मदद मिले गी । उन्होने बताया कि इस से पुलिस का समय भी बचेगा और यातायात नियमो की अवेहलना करने वालो का चालान स्वतः ही हो जाएगा।उन्होने पत्रकारो को ट्रैफिक इन्टैलिजैस द्वारा चालान करने की पूरी प्रक्रिया को समझाया और लोगो से यातायात नियमो की पालना करने का भी आग्रह

किया ।


इस से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक, संजय कुंडू( भा0पु0से0) द्बारा पुलिस जिला बद्दी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में समस्त अधिकारियों व समस्त प्रभारी थानों के साथ अपराध बैठक की गई। बैठक में पुलिस जिला बद्दी के अन्वेषणाधिन अभियोगो बारे चर्चा करी गई तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाल ऑफ पराईड का लोकार्पण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बीबीएनडीए व बीबीएनएनआईए के अधिकारियों से बैठक की गई।

उसके उपरांत पुलिस थाना बद्दी में सीटिजन इन्टरफेस सैन्टर का लोकार्पण किया। उसके उपरांत पुलिस लाईन किशनपुरा में निर्माणाधीन शस्त्रागार का निरीक्षण किया तथा नालागढ़ के यातायात कक्ष में इन्टैलिजैंट ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम का उद्घाटन किया जिसमें यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान आटोमैटिक ढंग से किए जाएगे। फिर मैडिकल डिवाईस पार्क का भ्रमण किया तथा अंत में पुलिस चैक पोस्ट ढेरोवाल का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर उनके साथ एसएस पी मोहित चावला डी एस पी प्रियांक गुप्ता डीसपी नालागढ फिरोज खान,नालागढ के थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा तथा अन्य अधिकारी गण व स्टाफ मौजूद रहा । इस से पहले उन्होने यहां बर्फानी चौक पर शिव मन्दिर में भगवान के दर्शन भी किये ।