/वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बद्दी, मोहित चावला (भा. पु .से.) फिक्की (एफ. आई. सी .सी. आई. )स्मार्ट पुलिस आवार्ड 2022 से सम्मानित ।

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बद्दी, मोहित चावला (भा. पु .से.) फिक्की (एफ. आई. सी .सी. आई. )स्मार्ट पुलिस आवार्ड 2022 से सम्मानित ।

नालागढ 15 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा


वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला (भा .पु .से. )को गत दिनो दिल्ली में होम लेण्ड सक्योरिटी ,साईबर एआई डाटा एनालेसिज फार इन्टरनल सक्योरिटी द्वाराआयोजित एक समारोह के दौरान फिक्की “( एफ आई सी सी आई ) ,स्मार्ट पुलिस आवार्ड 2022” से सम्मानित किया गया । इस सम्मान से बद्दी पुलिस के ताज में एक और कलगी लग गई ।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मोहित चावला (भा .पु .से.) द्वारा बीबीएन में अपराधो पर नजर रखने के लिए तथा औधोगिकीकरण के साथ साथ इनमें तीसरी आंख की स्थापना करवाने से अपराधो को नियंन्त्रित करने में की गई कार्यवाही की सभी जगह सराहना की जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस को स्मार्ट पुलिस 2022 के लिए एफ. आई. सी. सी. आई. आवार्ड प्रदान किया गया है । औधोगिक नगरी बीबीएन में “बरीसप “तथा “कोमुनिटी आई” के नाम से जाने जाने वाली पुलिस की योजनाओ के बेहतर स्मार्ट कार्य के लिए हाल ही में नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान हिमाचल के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला भा .पु. से. को फिक्की( एफ आई सी सी आई ) स्मार्ट पुलिस का आवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया । मोहित चावला ने इस सम्मान के लिए सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को श्रेय देते हुए सभी को बधाई दी है ।