नालागढ का कोई भी राजनेता नही पहुंचा बच्चो की पीठ थपथपाने ,खिलाडियो का सवाल हमारा क्या कसूर ?
नालागढ 17 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा

उपमण्डल मुख्यालय पर स्थित राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ में आयोजित की जा रही खण्ड स्तरीय 19 वर्ष से कम आयु के लडको की खेल प्रतियोगिताओ में नालागढ खण्ड की कई दर्जन टीमो ने भाग लिया । बच्चो द्वारा खेल प्रतियोगिता में अपने बेहतर टैलेंट का प्रदर्शन किया और इन स्कूलो के अध्यापको ने जिस तरह से इन खिलाडियो की तैयारियां करवाई हुई है वह अपने आप में सराहनीय है लेकिन मजेदार बात यह रही कि इन बच्चो की पीठ थपथपाने कोई भी स्थानीय नेता पक्ष या प्रतिपक्ष यहां नही पहुंच पाया और बच्चे अपने बेहतर प्रदर्शन पर अपने शिक्षको की शाबाशी से ही संतोष कर के इस प्रश्न के साथ वापिस चले गए कि उनका कसूर क्या है ?

याद रहे कि नालागढ उपमण्डल में भाजपा के नेता लखविन्द्र सिंह राणा यहां से पहले विधायक भी रह चुके है लेकिन वह भी इस खेल प्रतियोगिता में बच्चो को आर्शिवाद देने नही पहुंचे । वर्तमान में विधायक के एल ठाकुर जिन्हे नारियल वाला विधायक के नाम से लोग जानते है वह अपने इन नन्हे बच्चो की खेल प्रतियोगिता में बच्चो की होसलापजाई करने नही पहुंचे । इतना ही नही नालागढ से कांगेस के प्रत्याशी रहे बावा हरदीप सिंह इलाके के विकास के लिए काफी जुझारू बताए जाते है लेकिन उनको भी इन बच्चो के बेहतर प्रर्दशन पर इन बच्चो को पीठ थपथपाने का मौका नही मिला । जानकारी के मुताबिक 14 तारीख को खेल प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ किया गया था उस दिन भी कोई नेता यहां नही पहुंच सका ।

अब सम्मापन पर भी किसी राजनेता को इस क्षेत्र के नन्हे खिलाडियो के बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद पीठ थपथपाने का समय नही मिला जो इलाके में युवा वर्ग को काफी हत्तोत्साहित करता है । लोगो ने बताया कि नालागढ में युवा वर्ग नशे की ओर मुखीर हो रहा है लेकिन यहा के राजनेता इस बारे में युवाओ को बेहतर पथ की ओर अग्रसर होने के अवसरो से अनुपस्थित रह कर उनके हौसले को पस्त करने के समान कार्य किया है । लोगो ने बताया कि देश प्रदेश व यहां नालागढ का भविष्य यही युवा वर्ग है और समाज के ठेकेदार माने जाने वाले नेताओ को इस ओर समय निकालना मुश्किल हो रहा है ।